Home Blog

Pushpa 2 Worldwide Collection: फायर बनकर ‘पुष्पाराज’ ने दुनिया भर में मचाया कोहराम, दो दिन में रच डाला इतिहास

0
Gclt09bbwAEsnDK
Pushpa 2

GeLFbr9WoAAyK2Z
एक्शन थ्रिलर ड्रामा पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule Box Office Collection) वाकई दुनियाभर में शासन कर रहा है। पहले दिन धाकड़ शुरुआत करने के बाद अभी भी फिल्म की रफ्तार थम नहीं रही है। मात्र दो दिन के अंदर फिल्म ने एक बड़ा अमाउंट इकट्ठा कर लिया है। चलिए आपको बताते हैं कि वर्ल्डवाइड फिल्म ने कितना कमाया है।

साल 2024 की शुरुआत भले ही धीमी रही हो, लेकिन अंत बहुत धमाकेदार हो रहा है। पैन इंडिया फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ (Pushpa 2 The Rule) ने इस साल के सारे रिकॉर्ड तोड़कर बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमा लिया है। पुष्पाराज का क्रेज सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में भी देखने को मिल रहा है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन में फिल्म ने इस साल इतिहास रच दिया है।
सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ साल 2021 में आई फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ का सीक्वल है। तीन साल से दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर इंतजार था, जो आखिरकार 5 दिसंबर को खत्म हुआ। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) अपने स्वैग के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचा रहे हैं।
पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस पर राज
‘पुष्पा 2’ ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 175 करोड़ से खाता खोलकर हर किसी को दंग कर दिया था। सिर्फ तेलुगु में मूवी ने 95 करोड़ कमाए थे और हिंदी में कमाई 67 करोड़ रही थी। दूसरे दिन भी पुष्पा ने जमकर नोट छापा और 90 करोड़ रुपये का कारोबार किया। भारत में जमकर नोट छापने वाली ‘पुष्पा 2’ का कहर दुनियाभर में भी खूब चल रहा है।

https://www.instagram.com/reel/C6JA2OrPppT/?utm_source=ig_embed&ig_rid=e23812fc-1208-4692-ad88-038aadefe2dc

400 करोड़ कमाकर बना राजा
पहले दिन ‘पुष्पा 2’ ने जहा 283 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, वहीं दूसरे दिन यह आंकड़ा इतिहास रच गया। फिल्म ने वर्ल्डवाइड दूसरे दिन 117 करोड़ के करीब कमाया था। सैकनिल्क के मुताबिक, अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 2’ का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 400 करोड़ रुपये के लगभग हो गया है। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

पुष्पा 2 की कहानी और कास्ट
पुष्पा 2 की कहानी पुष्पा की है, जो लाल चंदन की तस्करी करता है। फिल्म में विलेन की भूमिका फहाद फासिल ने निभाई है जिनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा जा रहा है। एक बार श्रीवल्ली की भूमिका में दिखीं रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) खूब जची हैं। फिल्म में जगपति बाबू की एंट्री हुई है और उन्होंने कहानी में एक नया पहलू जोड़ने का काम किया है। पुष्पा 2 के बाद चर्चा अब तीसरे पार्ट की भी है।

विक्रांत मैसी की ’12वीं फेल’ को 5 डायरेक्टर्स ने किया था रिजेक्ट, 70 करोड़ की कमाई के साथ बनी ब्लॉकबस्टर

0

विक्रांत मैसी की ’12वीं फेल’ को 5 डायरेक्टर्स ने किया था रिजेक्ट, 70 करोड़ की कमाई के साथ बनी ब्लॉकबस्टर

बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी हाल ही में अपने रिटायरमेंट के ऐलान के बाद चर्चा में हैं। लेकिन इसके अलावा एक और कारण से वह सुर्खियों में आए, वह है उनकी फिल्म ‘12वीं फेल’। यह फिल्म शुरुआत में रिलीज से पहले ही फ्लॉप मानी जा रही थी, लेकिन जब यह सिनेमाघरों में आई तो इसने सबको हैरान कर दिया और करीब 70 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर एक ब्लॉकबस्टर बन गई। आइए जानते हैं इस फिल्म के बारे में और कैसे यह इतनी बड़ी हिट बनी।

12वीं फेल’ को 5 डायरेक्टर्स ने किया रिजेक्ट
फिल्म ‘12वीं फेल’ को ना सिर्फ छोटे बजट की फिल्म माना गया, बल्कि इसे पहले 5 बड़े डायरेक्टर्स ने भी रिजेक्ट कर दिया था। फिल्म के बारे में किसी को भी भरोसा नहीं था और रिलीज से पहले इसे फ्लॉप घोषित कर दिया गया था। फिर भी फिल्म ने जब सिनेमाघरों में कदम रखा, तो यह एक हिट साबित हुई और अपनी प्रेरणादायक कहानी से सभी का दिल जीत लिया।

यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है और विक्रांत मैसी ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म को खुद विधु विनोद चोपड़ा ने निर्देशित किया है, जो कि ‘मुन्ना भाई MBBS’, ‘3 इडियट्स’ जैसी हिट फिल्मों के निर्माता रहे हैं।

विधु विनोद चोपड़ा की वापसी
विधु विनोद चोपड़ा ने तीन साल बाद निर्देशन में वापसी की और इस फिल्म के जरिए अपनी वापसी की। फिल्म में आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा के जीवन को दिखाया गया है, जिन्होंने गरीबी से निकलकर
आईपीएस अधिकारी बनने तक का सफर तय किया। फिल्म उनके इस प्रेरणादायक सफर को पर्दे पर लेकर आई, जो दर्शकों को बहुत पसंद आई।

फिल्म के शुरुआत के संघर्ष
फिल्म की शुरुआत में बहुत सी मुश्किलें आईं। ‘12वीं फेल’ को पहले पांच डायरेक्टर्स द्वारा नकारा किया गया था, लेकिन इसके बाद विधु विनोद चोपड़ा ने खुद इसे डायरेक्ट करने का फैसला किया। उनका यह कदम फिल्म के लिए बहुत फायदेमंद साबित हुआ और फिल्म ने 2023 की सबसे बड़ी हिट बनने का सफर तय किया।

अब फिल्म का एक नया पार्ट ‘जीरो से रिस्टार्ट’ रिलीज होने वाला है। इसके ट्रेलर में फिल्म के बीटीएस (बिहाइंड द सीन) मोमेंट्स दिखाए गए हैं और इसमें एक संवाद भी था, “तेरी और विक्रांत की कहानी कोई देखने नहीं आएगा”, लेकिन इन शब्दों के बावजूद फिल्म ने दर्शकों का दिल जीता और अब उसका सीक्वल 13 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगा।

विक्रांत मैसी का शानदार अभिनय
’12वीं फेल’ को 20 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था, और इसने 70 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। फिल्म की कहानी, विक्रांत मैसी का अभिनय और उम्दा निर्देशन की वजह से यह एक बड़ी हिट साबित हुई। यह फिल्म विक्रांत के करियर का एक बड़ा टर्निंग पॉइंट बनी, क्योंकि इसमें उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा।

इसके बाद विक्रांत ने ‘सेक्टर 36’ और ‘द साबरमती रिपोर्ट’ जैसी फिल्मों में भी शानदार अभिनय किया और फैंस को बहुत प्रभावित किया।

2024 12image 17 14 35518392612fail ll
vikrant massey

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ नहीं थम रही हिंसा, 200 परिवारों को घर छोड़कर भागना पड़ा

0
Bangladesh Violence
Bangladesh Violence

Bangladesh Violence बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। यूनुस सरकार के दावों के बावजूद अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। सुमनगंज जिले में कट्टरपंथियों की भीड़ ने हिंदुओं के घरों पर हमला बोल दिया।
भीड़ ने किया हमला, घर छोड़कर भागे हिंदू
भीड़ ने बीते दिन हिंदुओं के घरों पर हमला बोल दिया। हिंदू युवक पर फेसबुक पोस्ट में ईश निंदा का आरोप लगाकर हिंसा को अंजाम दिया गया।
उपद्रवी भीड़ ने 100 से ज्यादा हिंदुओं के घरों में तोड़फोड़ की। घर में बने पूजा स्थलों को भी छोड़ा नहीं गया। टाइम ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में 200 से अधिक हिंदू परिवार पलायन कर चुके हैं।
आरोपों के बाद ईश निंदा के आरोप में पुलिस ने सुमनगंज के मंगलारगांव में आकाश दास (20) को गिरफ्तार कर लिया।

Maharashtra CM Oath: शपथ से पहले शिंदे ने फिर रखी शर्त, क्यों फडणवीस की बढ़ाई टेंशन?

0

Maharashtra CM Oath
Maharashtra CM Oath

Maharashtra CM Oath शपथ समारोह से पहले शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने फडणवीस की टेंशन बढ़ा दी है। दरअसल शिंदे डिप्टी सीएम बनने को तैयार हो गए हैं लेकिन वो अब भी गृह मंत्रालय की मांग पर अड़े हुए हैं। जब फडणवीस डिप्टी सीएम थे तब भी यह विभाग उनके पास था। सरकार में शिंदे की क्या भूमिका होगी इसकी तस्वीर अभी तक साफ नहीं हुई है।

मुंबई। Maharashtra CM Oath महाराष्ट्र में सीएम कौन बनेगा इसकी तस्वीर साफ होने के बाद आज फडणवीस शपथ लेने वाले हैं। शपथ से पहले शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने फडणवीस की टेंशन बढ़ा दी है। दरअसल, शिंदे डिप्टी सीएम बनने को तैयार हो गए हैं, लेकिन वो अब भी गृह मंत्रालय की मांग पर अड़े हुए हैं। जब फडणवीस डिप्टी सीएम थे, तब भी यह विभाग उनके पास था।
शिंदे को डिप्टी सीएम बनाने का एलान तो बीते दिनों हो गया, लेकिन सरकार में उनकी क्या भूमिका होगी इसकी तस्वीर अभी तक साफ नहीं हुई है। हालांकि, शिवसेना ने औपचारिक रूप से पत्र देकर फडणवीस सरकार को अपना समर्थन दे दिया है।

बेटी Aaradhya की बर्थडे पार्टी से गायब रहे अभिषेक बच्चन , Aishwarya ने लिखा ऐसा कैप्शन

0

बेटी Aaradhya की बर्थडे पार्टी से गायब रहे अभिषेक बच्चन , Aishwarya ने लिखा ऐसा कैप्शन

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन पिछले काफी समय से मीडिया लाइमलाइट में बने हुए हैं। दोनों के रिश्ते में अनबन की खबरें लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। दोनों के रिश्ते में सबकुछ ठीक नहीं है, इस बात को हवा तब मिली थी, जब ऐश्वर्या राय के हाथ में उनकी वेडिंग रिंग नहीं दिखी।
इसके बाद बिग बी के लाडले अभिषेक ने भी इंस्टाग्राम पर एक डिवोर्स पोस्ट को लाइक किया, जिसके बाद ये मामला और भी गरमा गया और कई मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया कि दोनों एक-दूसरे से तलाक लेने वाले हैं।
हालांकि, ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों ने ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर उड़ रही इन खबरों पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है। अब एक बार फिर से ऐश्वर्या और आराध्या की फोटोज ने दोनों के बीच अनबन की खबरों को तूल दिया है और इस बीच ऐश्वर्या का कैप्शन लोगों का ध्यान खींच रहा है।

16 नवंबर को अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की लाडली आराध्या (Aaradhaya Bachchan) ने अपना 13वां जन्मदिन मनाया। हालांकि, टीनेज में कदम रख चुकी आराध्या की इन प्यारी सी तस्वीरों को ऐश्वर्या राय ने पिता कृष्णा राज की बर्थ एनिवर्सरी से एक दिन पहले अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया।
पहली फोटो में आराध्या जहां अपने नाना कृष्णा की फोटो के आगे खड़ी हुई हैं, वहीं दूसरी फोटो में ऐश्वर्या आंखें बंद करके पिता को याद कर रही हैं। एक अन्य फोटो में ऐश और आराध्या सेल्फी ले रहे हैं। ऐश्वर्या ने एक और फोटो शेयर की है, जिसमें आराध्या अपनी नानी को प्यार से गले लगा रही हैं।

ऐश्वर्या की तस्वीरों ने एक बलून पर लिखा है ‘तुम ऑफिशियली टीनेज में आ चुकी हो’। कई फोटोज में एक पार्टी फोटो भी है, जिसमें आराध्या शिमरी ड्रेस में बेहद ही क्यूट लग रही हैं, वहीं ऐश्वर्या हमेशा की तरह बला की खूबसूरत लग रही हैं। बेटी आराध्या के इस खास दिन पर तस्वीरों में कहीं भी अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) दूर-दूर तक नजर नहीं आए।

ऐश्वर्या ने कैप्शन में बताया कौन है उनके लव ऑफ लाइफ
इन सभी तस्वीरों को शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने कैप्शन में लिखा, “मेरी जिंदगी के सबसे प्यारे लोगों डैडी-अज्जा और आराध्या को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरा दिल, मेरी आत्मा और आज और हमेशा मेरी जिंदगी के साथी”

इन तस्वीरों को देखने और ऐश्वर्या राय के कैप्शन को पढ़ने के बाद एक यूजर ने लिखा, “अमिताभ बच्चन और जूनियर बच्चन कोई भी फोटोज में नजर नहीं आ रहा है। अब लग रहा है तलाक की खबरें सच होने वाली है”। दूसरे यूजर ने लिखा, “बच्चन परिवार से आराध्या को किसी ने भी विश क्यों नहीं किया। क्या हो गया है इन्हें, क्या ये उनका अपना खून नहीं है”।aishwarya rai photos 3

Khesari Lal New Song: ‘राजा हमार महाराजा हवे’ रिलीज होते ही हुआ वायरल, फिर से छा गए खेसारी लाल

0

Khesari Lal New Song: ‘राजा हमार महाराजा हवे’ रिलीज होते ही हुआ वायरल, फिर से छा गए खेसारी लाल

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के अभिनय के साथ-साथ उनकी गायिकी के भी प्रशंसक दीवाने हैं। खेसारी भी फैंस को एक के बाद एक नए गाने का उपहार देने में पीछे नहीं रहते। भोजपुरी सुपरस्टार का एक और नया गाना आज सोमवार को रिलीज हुआ है।
अभिनेता खेसारी लाल यादव के चर्चित गाने ‘यादव जी के झंडा’ का दूसरा पार्ट ‘यादव जी के झंडा 2’ हाल ही में रिलीज हुआ। यह गाना भी खूब पसंद किया जा रहा है और इस बीच आज सोमवार को अभिनेता का एक और नया गाना आ गया है। खेसारी का गाना ‘राजा हमार महाराजा हवें’ आज सोमवार को रिलीज हुआ है और रिलीज के चंद घंटों में ही इसे ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं।
खेसारी के साथ कल्पना पटवारी ने लगाए सुर
इस गाने को खेसारी लाल यादव और कल्पना पटवारी ने अपने सुरों से बांधा है। गाना खेसारी और रानी पर फिल्माया गया है। कल्पना पटवारी ने लंबे समय बाद कोई गाना गाया है, यह भी एक वजह है कि दर्शकों का क्रेज इस गाने के प्रति जबर्दस्त है। आज सुबह रिलीज हुए गाने को चंद घंटों के अंदर करीब तीन लाख व्यूज मिल चुके हैं।

कहां हुआ है रिलीज?
‘राजा हमार महाराजा हवे’ को आर्या एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस गाने में खेसारी अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आ रहे हैं। रानी के साथ उनका धमाकेदार डांस फैंस को पसंद आ रहा है। शादी के मौसम में रिलीज हुए इस गाने का हिट होना तय है।

प्रशंसकों से मिल रहा प्यार
इस गाने पर दर्शकों की प्रतिक्रिया आ रही है। यूजर्स लिख रहे हैं, ‘यह गाना तबाही मचाने वाला है’। एक यूजर ने लिखा, ‘ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल होने वाला है यह गाना’। एक यूजर ने लिखा, ‘बिहार में एक ही राजा, अपने खेसारी लाल यादव’। खेसारी के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म ‘राजाराम’ बीते दिनों छठ पर्व के अवसर पर रिलीज हुई।raja hamara maharaja hava 34ed9f8b27f5259ff528df8e7169c49b

raja hamara maharaja hava eb4c0bf406883539b8592d9fc042f4fa

RAHULGANDHI ADDRESSES THE PUBLIC IN MEHARMA, JHARKHAND.

0

RAHULGANDHI ADDRESSES THE PUBLIC IN MEHARMA, JHARKHAND.
RAHULGANDHI ADDRESSES THE PUBLIC IN MEHARMA, JHARKHAND.

राहुल गांधी
हमारे सामने विचारधारा की लड़ाई है।
कांग्रेस पार्टी के लोग और INDIA गठबंधन संविधान को बचाने का काम कर रहे हैं।
वहीं BJP-RSS, अंबेडकर जी के संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।
नरेंद्र मोदी कहते हैं- राहुल गांधी ‘लाल किताब’ दिखा रहा है।
मोदी जी, इस किताब का रंग जरूरी नहीं है, इसमें जो लिखा है, वो जरूरी है।
अगर आपने इसे पढ़ा होता, तो आप लोगों में नफरत नहीं फैलाते, सबको एक दूसरे से नहीं लड़ाते।
हमारे संविधान में
हमारे संविधान में अंबेडकर जी, बिरसा मुंडा जी, भगवान बुद्ध जी, गांधी जी, फुले जी की सोच है।
इस संविधान में हिंदुस्तान की आत्मा है।
आज आपको जल, जंगल, जमीन का जो अधिकार मिला है, वो संविधान से मिला है।
नरेंद्र मोदी अरबपतियों की कठपुतली हैं।

जो अरबपति कहते हैं- नरेंद्र मोदी वही करते हैं।
मोदी जी ने गरीबों का पैसा छीनकर, अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपया माफ किया है।
महाराष्ट्र में धारावी की 1 लाख करोड़ रुपए की जमीन भी अडानी को सौंपी जा रही है।
सच्चाई ये है कि-
महाराष्ट्र में हमारी सरकार को जमीन हथियाने के लिए ही गिराया गया है।

झारखंड में BJP ने पिछड़े वर्ग का आरक्षण 27% से घटाकर 14% कर दिया था।

एक तरफ नरेंद्र मोदी भाषण देते हैं- मैं पिछड़े वर्ग का हूं।
वहीं दूसरी तरफ पिछड़े वर्ग का आरक्षण कम कर देते हैं, आपकी जमीन छीन लेते हैं, नोटबंदी कर बेरोजगार बना देते हैं।
इसलिए झारखंड में हमने निर्णय ले लिया है-
✅ ST का आरक्षण 28% करेंगे
✅ SC का आरक्षण 12% करेंगे
✅ OBC का आरक्षण 27% करेंगे
https://x.com/INCIndia

झारखंड के लिए INDIA की 7 गारंटी

0
Screenshot 2024 11 15 134229
RAHUL GANDHI

🔷 गारंटी 1932 आधारित खतियान की

✅ स्थानीयता नीति लाई जाएगी
✅ सरना धर्म कोड लागू होगा

🔷 गारंटी मंईयां सम्मान की

✅ महिलाओं को 2,500 रुपए की सम्मान राशि

🔷 गारंटी सामाजिक न्याय की

✅ ST को 28%, SC को 12% और OBC को 27% आरक्षण

🔷 गारंटी खाद्य सुरक्षा की

✅ 450 रुपए में गैस सिलेंडर
✅ हर व्यक्ति को 7 किलो राशन

🔷 गारंटी रोजगार और स्वास्थ्य सुरक्षा की

✅ 10 लाख नौकरी
✅ 15 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा

🔷 गारंटी शिक्षा की

✅ सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज बनेंगे
✅ जिला मुख्यालयों में इंजीनियरिंग-मेडिकल कॉलेज, यूनिवर्सिटी बनेगी

🔷 गारंटी किसान कल्याण की

✅ धान की MSP 3,200 रुपए की जाएगी
✅ अन्य कृषि उत्पादों की MSP में 50% तक वृद्धि

https://x.com/INCIndia/status/1857335003971027391

ANI नागपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “यह चुनाव एकनाथ शिंदे, अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस – तीनों के नेतृत्व में हो रहा है और पार्टी हाईकमान और चुनाव के बाद चुने हुए प्रतिनिधि अपने नेता का चयन करेंगे… पार्टी का शीर्ष नेतृत्व फैसला करेगा।”

0
Nitin Gadkari @nitin_gadkari Minister of Road Transport & Highways, Government of India. nitingadkari.org.in

Nitin Gadkari
@nitin_gadkari
Minister of Road Transport & Highways, Government of India.
nitingadkari.org.in

नागपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “हमारा देश एक है, हम सब भारतीय हैं। हमारी पूजा पद्धति अलग है, कोई मंदिर जाता है, कोई मस्जिद जाता है, कोई चर्च जाता है, लेकिन हम सब भारतीय हैं। आतंकवाद, आंतरिक और बाह्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हम सभी को आतंकवाद और देश के दुश्मनों के खिलाफ एकजुट होना चाहिए, यही इसकी भावना है। सभी भारतीयों को एकजुट होना चाहिए, यह उन्हें बांटने का प्रयास नहीं है… लोग इसका(बटेंगे तो कटेंगे) अलग-अलग अर्थ निकाल रहे हैं।”
नागपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “महाराष्ट्र में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी का महायुति गठबंधन निश्चित रूप से जीतने जा रहा है। हमें निश्चित रूप से निर्णायक बहुमत मिलेगा… मुझे विश्वास है कि हम जीतेंगे… मुझे लगता है कि हमें इस गठबंधन से फायदा होगा और हम जीतेंगे… कांग्रेस और शिवसेना(UBT) जो साथ आई उनके कौनसे विचार मिलते हैं?”

नागपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एमवीए के इस आरोप पर कि ‘महाराष्ट्र में आने वाली परियोजनाओं को बाहर गुजरात ले जाया गया और महाराष्ट्र को नीचे धकेल दिया गया’, कहा, “यह गलत है, निवेश करने वाला व्यक्ति खुद तय करता है कि उसे किस गांव, जिले, राज्य में निवेश करना है और वह वहां की सरकार की नीतियों को ध्यान में रखते हुए निवेश करता है। यह आरोप पूरी तरह से गलत है, यह भाजपा को बदनाम करने के लिए है…”

मराठा आरक्षण पर उन्होंने कहा, “जब देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने रास्ता निकालकर मदद करने की कोशिश की थी। हम मराठा आरक्षण के खिलाफ नहीं हैं…”

NCP नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मुख्यमंत्री कौन बनेगा के सवाल पर क्या कहा ANI NEWS को दिए गएं इंटरव्यू में अजित पवार नें खुलकर बात की

0
AJIT PAWAR , ANI NEWS SMITA PRAKASH
AJIT PAWAR ,
ANI NEWS
SMITA PRAKASH

Screenshot 2024 11 15 124853

“अभी 20 तारीख नजदीक आ रही है। हमारी महायुति 175 सीटों से कैसे आगे जाएगी और हम इसे आगे ले जाकर दिखाएंगे। बाद में सब विधायक बैठकर तय करेंगे कि कौन मुख्यमंत्री बनेगा… हमारी लाड़की बहना योजना गेमचेंजर साबित होगी…”

इस विधानसभा चुनाव में बारामती में पवार बनाम युगेंद्र पवार पर NCP नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा, “पहले मेरी पार्टी ने उम्मीदवार के रूप में मेरा नाम घोषित किया, और फिर उनकी (NCP-SCP) सूची सामने आई। 25 वर्ष की आयु का व्यक्ति चुनाव लड़ सकता है…”

NCP नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने ‘महायुति में आने के बाद क्या देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के साथ व्यक्तिगत समीकरण बेहतर हुए हैं या यह एक कठिन स्थिति है’, पूछे जाने पर कहा, “यह ठीक-ठाक है।”

NCP नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, “…हमारे महाराष्ट्र में 1985 के बाद एकल सबसे बड़ी पार्टी कोई नहीं आई। जैसे केजरीवाल, मायावती, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, करुणानिधी, चंद्रबाबू, जयललिता की एकल सबसे बड़ी पार्टी आई ऐसा हमारे महाराष्ट्र में नहीं चलता। यहां गठबंधन सरकार का ही राज है, यही हमारी स्थिति है। महाराष्ट्र के मतदाताओं को ऐसा कोई नेता नहीं लगा कि जिसका सभी को समर्थन करना चाहिए, यह महाराष्ट्र को आगे लेकर जाएगा… इतने साल उन्होंने(शरद पवार) काम किया, ज्यादा से ज्यादा 71 सीटें आई, कभी 71, 58,41, 54 आई, ऐसा हुआ है… वे वरिष्ठ नेता हैं। मैं 23 तारीख को दोपहर को बताऊंगा कि क्या होने वाला है।”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे पर NCP नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, “…हम सभी ने इसका विरोध किया है। किसी ने मुझे बताया कि भाजपा की पंकजा मुंडे ने भी इस नारे का विरोध किया है। एक राज्य का मुख्यमंत्री यहां आते हैं और कहते हैं “बटेंगे तो कटेंगे”, हमने तुरंत कहा कि ऐसे नारे यहां नहीं चलेंगे क्योंकि महाराष्ट्र अंबेडकर के सिद्धांतों पर काम करता है…मुझे नहीं पता कि देवेंद्र जी का इस पर क्या जवाब है लेकिन हमें ये ‘बटेंगे, कटेंगे’ पसंद नहीं है।”

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान क्या वह ‘किंगमेकर’ या ‘स्पॉइलर’ बनेंगे, इस सवाल पर NCP नेता और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, “… मुझे ‘किंगमेकर’ या ‘स्पॉइलर’ बनने की इन बातों में कोई दिलचस्पी नहीं है। हम अपनी शुरू की गई सरकारी योजनाओं को जनता के बीच ले जा रहे हैं। हमारा एकमात्र उद्देश्य फिर से महायुति सरकार बनाना है…”
नवाब मलिक को चुनाव टिकट दिए जाने और महायुति द्वारा इस पर असहमति जताए जाने पर NCP नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, “क्या उनके खिलाफ आरोप साबित हो गए हैं? ये सिर्फ आरोप हैं, लेकिन अदालत में साबित नहीं हुए हैं। बोफोर्स को लेकर राजीव गांधी पर भी आरोप थे…”

अडानी की 2019 की बैठक में मौजूदगी के अपने दावे पर NCP नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, “मैंने कहा कि वह (गौतम अडानी) वहां मौजूद नहीं थे…हम अडानी के गेस्ट हाउस में थे। राज्य सरकार के गठन में किसी उद्योगपति की कोई भूमिका नहीं होती। कभी-कभी हम इतने व्यस्त होते हैं कि गलती से मैंने कोई बयान दे दिया…”

अजित पवार का पूरा इंटरव्यू दोपहर 12 बजे सभी ANI एजेंसी सब्सक्राइबर्स के लिए चलाया जाएगा। (डिजिटल राइट्स क्लियर)